गुलामी की अंतिम हदों तक लड़ेंगे

  • Published
  • 0 min read
0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

रमाशंकर यादव ‘विद्रोही‘

इस ज़माने में जिनका ज़माना है भाई

उन्हीं के ज़माने में रहते हैं हम

उन्हीं की हैं सहते, उन्हीं की हैं कहते

उन्हीं की खातिर दिन–रात बहते हैं हम।

यह उन्हीं का हुक्म है जो मैं कह रहा हूँ

उनके सम्मान में मैं कलम तोड़ दूँ

ये उन्हीं का हुक़ूम है

सबक लिए और मेरे लिए

कि मैं हक छोड़ दूँ।

लोग हक छोड़ दें पर मैं क्यों छोड़ दूँ

मैं तो हक की लड़ाई का हमवार हूँ

मैं बताऊं कि मेरी कमर तोड़ दो,मेरा सिर फोड़ दो

किंतु ये न कहो कि हक़ छोड़ दो।

आपसे कह रहा हूँ अपनी तरह

अपनी दिक्कत से सबको ज़िरह कर रहा हूँ

मुझको लगता है कि मैं गुनहगार हूँ

क्योंकि रहता हूँ मैं कैदियों की तरह।

मुझको लगता है कि मेरा वतन जेल है

ये वतन छोड़कर अब कहाँ जाऊंगा

अब कहाँ जाऊंगा जब वतन जेल है

जब सभी कैद हैं तब कहाँ जाऊंगा।

मैं तो सब कैदियों से यही कह रहा

आओ उनके हुकुम की उदूली करें

पर सब पूछते हैं कि वो कौन है

और कहाँ रहता है।

मैं बताऊँ कि वो जल्लाद है

वो वही है जो कहता है हक़ छोड़ दो

तुम यहाँ से वहाँ कहीं देख लो

गांव को देख लो और शहर देख लो

अपना घर देख लो

अपने को देख लो

कि इस हक की लड़ाई में तुम किस तरफ़ हो।

आपसे कह रहा हूँ अब अपनी तरह

कि मैं सताए हुओं की तरफ हूँ

और जो भी सताए हुओं की तरफ है

पर उनकी तरफ़ इसके उलटी तरफ़ है।

उधर उस तरफ़ आप मत जाइए

जाइए पर अकेले में मत जाइए

ऐसे जाएंगे तो आप फँस जाएंगे

आइए अब हमारी तरफ आइए।

आइए इस तरफ की सही राह है

हम कमेरों की भी क्या कोई जात है

हम कमाने के खाने का परचार ले

अपना परचम लिए अपना मेल लिए

आख़िरी फैसले के लिए जाएंगे।

अपनी महफ़िल लिए अपना डेरा लिए

उधर उस तरफ़

ज़ालिमों की तरफ़

उनसे कहने की गर्दन झुकाओ चलो

अब गुनाहों को अपने कबूलो चलो।

दोस्तों उस घड़ी के लिए अब चलो

और अभी से चलो उस खुशी के लिए

जिसके खातिर लड़ाई ये छेड़ी गई

जो शरू से अभी तक चली आ रही है

और चली जाएगी अंत से अंत तक

हम गुलामी की अंतिम हदों तक लड़ेंगे……

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %